अलीगढ़ रूट पर 24 अप्रैल तक ट्रेनें बाधित रहेंगी

गाजियाबाद। गाजियाबाद मारीपत् स्टेशन के बीच गार्डर की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है । इस कारण गाजियाबाद अलीगढ़ रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन आगामी 24 अप्रैल तक बाधित रहेगा। गाजियाबाद मारीपत स्टेशन के बीच में गार्डर लॉन्चिंग के लिए ट्रेनों के मार्ग को संचालन हेतु ब्लॉक कर दिया गया है । इसकी वजह से कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है तो कुछ ट्रेनों को रेल प्रबंधन द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है । नई दिल्ली से कानपुर तक चलने वाली श्रम शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 14 अप्रैल 18 से 21 अप्रैल तथा 23 अप्रैल को गाजियाबाद होकर जाने की वजह दिल्ली से आगरा कैंट व इटावा होकर कानपुर के लिए रवाना होगी । इसी प्रकार प्रयागराज चंडीगढ़ स्पेशल 12 अप्रैल से 14 अप्रैल पता 18 व 19 अप्रैल को टूंडला खुर्जा होकर हापुड़ जाएगी और फिर गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाएगी। दरभंगा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 12 से 14 अप्रैल 18 तथा 19 अप्रैल को टूंडला एवं खुर्जा से होते हुए पहले हापुर जाएगी फिर गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी । उत्तर रेलवे प्रबंधन के प्रवक्ता के अनुसार पूरी नई दिल्ली गया नई दिल्ली कामाख्या दिल्ली सीतामढ़ी आनंद विहार सहरसा नई दिल्ली मालदा टाउन दिल्ली कानपुर भिवानी दरभंगा नई दिल्ली मऊ आनंद विहार दरभंगा नई दिल्ली बस प्रयागराज चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनों को ब्लॉक करने की अवधि के दौरान रास्ते में रोका भी जा सकता है।