जलियांवाला बाग नरसंहार की 102वीं बरसी आज

नई दिल्ली। जलियांलावा बाग कांड के 102 साल आज यानी 13 अप्रैल 2021 को पूरे हो जाएंगे। इस दिन बैसाखी के पर्व पर पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश बिग्रेडियर रेजीनॉल्ड डायर ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा दी थीं। यह नरसंहार याद कर देशवासियों का खून खौल जाता है। यह दर्दनाक घटना देश कल भी याद करता था, आज भी याद करता है और आने वाले कल में भी याद करता रहेगा। जानिए आखिर उस दिन क्या हुआ था बैसाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक सभा रखी गई, जिसमें कुछ नेता भाषण देने वाले थे। शहर में कफ्र्यू लगा हुआ था, फिर भी इसमें सैंकड़ों लोग ऐसे भी थे, जो बैसाखी के मौके पर परिवार के साथ मेला देखने और शहर घूमने आए थे और सभा की खबर सुन कर वहां जा पहुंचे थे। जब नेता बाग में पड़ी रोडिय़ों के ढेर पर खड़े हो कर भाषण दे रहे थे तभी डायर ने बाग से निकलने के सारे रास्ते बंद करवा दिए। बाग में जाने का जो एक रास्ता खुला था जनरल डायर ने उस रास्ते पर हथियारबंद गाडिय़ां खड़ी करवा दी थीं।