कूड़े की आग से झुग्गियां जलकर खाक

गाजियाबाद। जनपद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में सदरपुर गांव में कूड़े के ढेर से उठ रही आग की चिंगारी से लगभग दो दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के दो गाडिय़ों ने एक साथ मिलकर काम किया तब जाकर कहीं डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार घटनास्थल पर लगभग 20 से 25 झुग्गियों में आग लगी थी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। पर अच्छी बात यह रही कि भीषण आगजनी के बाद भी झुग्गी वासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया । गांव सदरपुर के पास बने एक मंदिर के समीप जमीन का एक टुकड़ा खाली पड़ा है जिस पर कुछ लोगों ने झुग्गिया बनाकर बना कर रहना शुरू कर दिया था । बताते हैं कि सोमवार को जोगियों के समीप पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। ढेर से उठी आज की लपटों ने झुग्गियों को अपने कब्जे में कर लिया । जिस समय आगजनी की यह घटना हुई उस समय घटनास्थल पर केवल एक ही परिवार मौजूद था। बताया जाता है कि झुग्गियों में रहने वाले लोग मुख्य रूप से आसाम के रहने वाले हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते हैं । आगजनी की घटना के समय लगभग सभी झुग्गी वाले बाहर गए हुए थे ।