सिद्धार्थ विहार योजना के अंतर्गत एसटीपी का निर्माण

साहिबाबाद। आवास विकास परिषद द्वारा सिद्धार्थ विहार योजना के अंतर्गत लगभग 44.3 5 करोड़ रुपए की लागत से मेगा पंपिंग स्टेशन कम सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया जाएगा । आवास विकास परिषद के वसुंधरा कार्यालय से इस बाबत टेंडर भी निकाल दिया गया है । आगामी 6 मई को निविदाएं खोली जाएंगी। एसटीपी के निर्माण हेतु 1 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका नाम सिद्धार्थ विहार के हजारों निवासियों को प्राप्त हो सकेगा । 24 महीनों में एसटीपी पूर्णत: बनकर तैयार हो जाएगा । आवास विकास परिषद के प्रवक्ता के अनुसार वर्तमान में सिद्धार्थ विहार में 10 सेक्टर है जिनमें 50,000 से अधिक व्यक्ति रहते हैं । आने वाले 5 सालों में यहां की आबादी 3 लाख आंकी गई है। इतनी बड़ी आबादी हेतु एक मेगा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का होना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है।