गरीबों की ताकत बन सकता है हैंडलूम: नरेन्द्र मोदी

modi chenni
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में मोदी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कहा कि हैंडलूम गरीबों की ताकत बन सकता है और हमें इंडियन प्रॉडक्ट्स पर फोकस करना चाहिए। तमिलनाडु सरकार को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि हैंडलूम डे इस सेक्टर को नई ताकत और एनर्जी देगा।
पीएम ने लोगों से रोज मर्रा की जिंदगी में हैंडलूम प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने बताया कि खादी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 60 फीसदी तक बढ़ गई है। लोगों को पिछले साल दो अक्टूबर को दिए अपने भाषण की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मैंने तब भी हैंडलूम के कारीगरों जिंदगी आसान बनाने के लिए इसके ज्यादा यूज पर जोर दिया था।
पीएम बनने के बाद मोदी का यह दूसरा चेन्नई दौरा था। शुक्रवार को तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता और गवर्नर के. रोसैया ने पीएम को एयरपोर्ट पर रिसीव किया। जयललिता कुछ समय से बीमार चल रही हैं और काफी दिनों बाद वे नजर आईं। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार में भी वह शामिल नहीं हो पाईं थीं।