कमिश्नर की अपील: बनारस न आयें

वाराणसी। देश के साथ-साथ वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं. साथ ही उन्होंने इस वक्त से लोगों से अपने-अपने घरों पर ही रहने की अपील की।
बताते चलें कि कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का 3 दिन पहले का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले भक्तों को मंदिर परिसर में इंट्री नहीं मिलेगी।
आंकड़े बताते हैं कि बुधवार सुबह वाराणसी में 828 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक वाराणसी में कोरोना से संक्रमित 405 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 23280 कोरोना पॉजिटिव इस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं. फिलहाल, 6270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है।