लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजकर रेमडेसिविर की 25,000 डोज मंगाई है। बाजार में इसकी किल्लत पैदा होते देख सीएम योगी ने डोज मंगाने का फैसला लिया था। सीएम योगी ने प्रदेश में रेमेडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद उन्होंने रेमडेसिविर की 25 हजार डोज लाने के लिए स्टेट गुजरात भेजा था। बुधवार की शाम को स्टेट प्लेन रेमडेसिविर की 25 डोज लेकर लखनऊ पहुंच गया है। इससे पहले सीएम ने पिछले साल नौ जून को ट्रूनेट मशीनें मंगाने के लिए स्टेट प्लेन को गोवा भेजा था। सात अप्रैल को बैंगलोर से राजकीय विमान भेजकर मेडिकल इक्यूपमेंट मंगवाया था। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि बाजार में निर्धारित दरों पर रेमेडिसिविर इंजेक्शन लोगों को मिले, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा है कि राज्य में कोरोना के इलाज में काम आने वाली अन्य दवाओं की कमी ना होने पाए।
यूपी आयी रेमडेसिविर की 25 हजार डोज
