नई दिल्ली। कोरोना के मामलों के बीच कई बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार पहल कर रही है। कई राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन के लिए मदद की गुहार लगाई है। अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री इसको लेकर हाईलेवल समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है, ”देश में पर्याप्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ने व्यापक समीक्षा की। स्वास्थ्य, स्टील, सडक़ परिवहन जैसे मंत्रालयों के इनपुट भी पीएम के साथ साझा किए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जाए।”
आक्सीजन को लेकर पीएम ने दिये निर्देश
