बिना मास्क पुलिस ने किया 10 हजार का चालान

देवरिया। थाना लार पुलिस द्वारा दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े गये व्यक्ति का 10 हजार रूपये का चालान किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम/बचाव हेतु मास्क की चेकिंग की जा रही है, जिसके क्रम में दिनंाक 18.04.2021 को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान अमरजीत यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी-महुई थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किये जाने पर 1000/-रूपये का चालान करते हुए रसीद उपलब्ध कराया गया था। आज दिनांक 19.04.2021 को थाना लार पुलिस द्वारा लार कस्बे में मास्क चेकिंग के दौरान पुन: अमरजीत यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी-महुई थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया गया, जिसपर स्थानीय पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये का चालान करते हुए उन्हें रसीद उपलब्ध कराया गया।