शिया वक्फ बोर्ड के चुनाव में बवाल: पुलिस पहुंचीं

लखनऊ। वसीम रिजवी के समर्थन में आए अली अश्तर की फर्जी वोटिंग के प्रयास में हुई ठुकाई, माहौल गर्म। मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग। अशफाक और वसीम रिजवी के गाली-गलौज के बाद हटाए गए वसीम रिजवी के गनर। अशफाक जिया और वसीम रिजवी हैं वक्फ बोर्ड के मुत्तावली कोटे से सदस्य के प्रत्याशी। करीब 10 बजे हुई थी ये घटना। शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव कुछ देर के लिए हुआ था बाधित। अशफाक जिया की आपत्ति के बाद एसीपी हजरतगंज ने मौके पर पहुँच कर हटाए वसीम रिजवी के गनर। वोटर और प्रत्याशियों के इलावा किसी के भी जाने पर लगा प्रतिबंध। अभी जारी है आठवें तल इंदिरा भवन पर चुनाव। खबर लिखे जाने तक 29 वोट पड़ चुके थे। कुल 36 वोट है जिसमें 2 बीमार है जो नही आ सकते।