बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का होगा टीकाकरण

नई दिल्ली। हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन ने खट्टर सरकार की टेंशन और बढ़ा दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों और किसान आंदोलन को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विज ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में सभी की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। किसान बड़ी संख्या में यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने उन्हें कोविड-19 का टीका लगाने और टेस्ट करने का फैसला किया है। इससे पहले विज ने कहा था कि आज जब एक बार फिर कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में हरियाणा की सीमाओं पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है। मुझे जनता के साथ ही किसानों भी कोरोना संक्रमण से बचाना है। उन्होंने कहा था कि इस स्थिति से निपटने के लिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखने वाला हूं, जिससे कि किसानों के साथ बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके।