योगी का आदेश: 1 लाख 64 हजार टेस्टिंग रोज

लखनऊ। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है। अब मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में तिगुने से अधिक 1,64,000 कोरोना जांच रोजाना होगी। इसके लिए जरूरी संसाधनों के साथ 558 साइंटिस्ट, लैब टेक्निशियन, डेटा आपरेटर और लैब अटेंडेंट भी रखे जा रहे हैं। इसी तर्ज पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भी जांचों की क्षमता बढ़ा रहा है। इससे लोगों को कोरोना की जांच कराने में काफी आसानी होगी और पेंडेंसी भी खत्म होगी।
सीएम योगी कोरोना के खिलाफ लड़ाई की रोजाना टीम 11 के साथ समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं। प्रदेश में 104 निजी प्रयोगशालाएं और 125 सार्वजनिक क्षेत्र की प्रयोगशालाएं कोरोना की जांच कर रही हैं और अब तक तीन करोड़ 84 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। 18 अप्रैल को निजी प्रयोगशालाओं ने करीब 19 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट किए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल कालेजों और संस्थानों में जांचों की क्षमता कई गुना बढ़ाई जा रही है। जरूरी संसाधनों और मैनपावर को भी बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल, प्रदेश में मेडिकल कालेज और संस्थानों में रोजाना करीब 51,900 सैम्पल की जांच हो रही है। इसे बढ़ाते हुए रोजाना 1,64,000 जांच किया जा रहा है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।