यूजीसी नेट परीक्षा टली: 2 मई से होनी थी शुरू

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट (दिसंबर 2020 परीक्षा) स्थगित कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी। परीक्षा टलने की सूचना मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 की स्थिति में उम्मीदवारों और परीक्षा आयोजन में जुटे स्टाफ के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैंने एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा स्थगित करने के लिए कहा है।’एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है नई तिथियों की सूचना परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 पहले दे दी जाएगी।