ऑक्सीजन प्लांट पर बढ़ाई गई सुरक्षा: फोर्स तैनात

मोदीनगर। विभिन्न जगहों से ऑक्सीजन की भारी मात्रा में ब्लैक मार्केटिंग की सूचना तथा बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोदीनगर के भोजपुर स्थित ईशाक नगर गांव में ऑक्सीजन प्लांट में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसपी देहात द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर यहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया। कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन की भारी किल्लत की खबरें रोजाना सामने आ रही हैं। ऐसे में प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। सूत्रों के अनुसार एक स्थान पर प्लांट के कर्मचारियों पर अचानक हमला हो गया था। इस आशंका को देखते हुए भोजपुर थाना के अंतर्गत आने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस के अलावा लाइन पार के क्षेत्र से से भी भारी पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया है। कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को ऑक्सीजन प्लांट के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि एसपी देहात द्वारा प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना एक रूटीन का कार्यक्रम बताया गया है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत होने के साथ-साथ मरीजों के तीमारदारों का ऑक्सीजन प्लांट के चक्कर काटना प्रारंभ हो चुका है । इसीलिए किसी अप्रिय घटना के बचाव में पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है।