सीपीयू में जम्मू-कश्मीर को बुलाओ वरना होगा बहिष्कार

sumitra-mahajan
नई दिल्ली। भारत ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष को न्योता नहीं दिया गया तो वह इस मीटिंग का बहिष्कार करेगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भारत के रुख की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर को न्योता न देकर पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन किया है। अब तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर को पाकिस्तान की ओर से न्योता नहीं दिया गया है। यह फैसला पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को लेकर दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच आया है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की हुई बैठक में फैसला किया गया कि अगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया जाता तो भारत सीपीयू की बैठक का बहिष्कार करेगा।