अमेठी का जिला मुख्यालय बना गौरीगंज

up gov
लखनऊ। यूपी सरकार ने अमेठी जिले के मुख्यालय को गौरीगंज में सृजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। कर एवं निबंधन अनुभाग-5 उप्र शासन द्वारा 24 जुलाई, 2015 को जारी की गई अधिसूचना में सुल्तानपुर की वर्तमान तहसीलों गौरीगंज, अमेठी और मुसाफिरखाना में सम्मिलित समस्त क्षेत्र और जिला रायबरेली में समाहित तहसील तिलोई (तीन राजस्व ग्रामों के क्षेत्र बारीगोहन्ना, कड़रिया व गंगापुर को अपवर्जित करते हुए) के क्षेत्र और तहसील महाराजगंज के नौ राजस्व ग्रामों-महेशपुर, रामपुर-पवारा, सेमरौता, सतगवां, ठोकरपुर, अकबरपुरफरसी, पूरेलक्षिमनदेई, बसन्तपुर एवं राजापुरहलीम के क्षेत्र समाविष्ट होंगे। जिला सुल्तानपुर और जिला रायबरेली की सीमाओं को नवसृजित जिला अमेठी में उनके क्षेत्रों को अपवर्जित करते हुए परिवर्तित किया गया है।
प्रमुख सचिव अनिल कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला रायबरेली की तहसील महराजगंज के नौ राजस्व ग्रामों के क्षेत्रों को नवसृजित जनपद अमेठी की तहसील तिलोई में सम्मिलित करके परिवर्तित किया जा चुका है। जनपद रायबरेली की तहसील महाराजगंज से पूर्वोक्त नौ राजस्व ग्रामों के क्षेत्रों को अपवर्जित करके और जिला रायबरेली की पूर्ववर्ती तहसील तिलोई के पूर्वोक्त तीन राजस्व ग्रामों के क्षेत्रों को शामिल करके परिवर्तित किया गया है।