मोदीनगर। मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में पिछले रविवार को कोई लाखन तोमर की हत्या के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीडि़त के परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया। परिजनों का पुलिस पर यह सीधा है कि हत्या आरोपियों को जानबूझकर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही क्योंकि पुलिस ने हत्यारोपियों से पैसे लेकर तथा उन से सांठगांठ कर उन्हें अपनी गिरफ्त से बाहर कर रखा है। आक्रोशित परिजनों द्वारा हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न किए जाने पर थाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सूत्रों के अनुसार कनकपुर गांव निवासी लखन तोमर की पिछले 18 अप्रैल को एक बंद कमरे में ले जाकर आरी से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। लाखन तोमर ग्राम का पूर्व प्रधान तथा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है । परिजनों द्वारा इस संदर्भ में हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। परंतु मामला गंभीर होने के बावजूद स्थानीय पुलिस अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हत्यारोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने के कारण परिजनों में आक्रोश है । बुधवार को लाखन तोमर के परिजन तथा ग्रामीण जिनमें महिलाएं भी शामिल थी , भारी संख्या में खाने में पहुंचे तथा हत्यारोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया । परिजनों का साफ कहना था कि पुलिस द्वारा एक गंभीर मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बावजूद उसे बगैर कार्यवाही के छोड़ दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष का कहना है कि परिजनों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके छोड़ देने की बात तथ्य हीन एवं निराधार है । दरअसल पुलिस अपना काम कर रही है तथा खुलासे के बहुत करीब है । शीघ्र ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा ।
लाखन तोमर हत्याकांड को लेकर थाने पर हंगामा
