जीडीए कर्मचारियों की खुमारी टूटी: शुरू हो गई हरित पट्टी की साफ-सफाई

गाजियाबाद। मेंटेनेंस के टेंडर में लगातार विलंब होने की वजह से तथा देखरेख के सर्वथा अभाव के कारण हरित पट्टीओ की दुर्दशा अब तक अपने चरम पर थी। इसका कारण जीडीए के उद्यान विभाग में अधिकारी का अभाव बताया जा रहा था। अब जाकर हापुर चुंगी से लेकर डासना तक हरित पट्टीयों पर साफ सफाई का कार्य जीडीए द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है। इस संदर्भ में आदेश प्राप्त होने के बाद जीडीए के उद्यान विभाग के कर्मचारी तथा माली साफ सफाई के कार्य में मुस्तैद दिखाई दिए। सभी हरित पट्टीयों से कूड़ा एवं सूखी पत्तियों की सफाई करने के उपरांत उन्हें ट्रैक्टरों द्वारा डंपिंग ग्राउंड में भिजवाया गया । इसके बाद नए पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । पौधारोपण के अलावा इनके लैंडस्कैपिंग का कार्य भी किया जाएगा। वर्तमान में जीडीए के नियंत्रण में आने वाले जनपद के 140 छोटे बड़े पार्क एवं उद्यान हैं । अलावा इसके जीडीए द्वारा लगभग 35 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट की देखरेख का कार्य भी किया जाता है।