गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा कमपोजिट विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कोरोना के मद्देनजर घर रहकर काम करने की मांग की गई है । उनके द्वारा यह चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया है कि प्रत्येक दिन 8 से 10 शिक्षक शिक्षिकाएं कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए उन्हें शासन द्वारा घर पर रहकर कार्य करने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। पिछले कोरोना काल के अनुभवों का उपयोग करते हुए उन्हें घर से ऑनलाइन शिक्षण तथा कक्षाएं देना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। अत: उन्हें केवल प्रशासनिक कार्यों के समय ही स्कूल बुलवाया जाए । इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर व जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए उन्हें वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते में संक्रमण को देखते हुए जनपद के समस्त स्कूल तथा कॉलेज बंद रखे गए हैं । केवल शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाता है। जबकि शिक्षक घर रह कर भी ऑनलाइन अपनी कक्षाएं बखूबी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जितना जरूरी स्कूल कॉलेज के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना है उतना ही शिक्षकों के स्वास्थ्य की चिंता किया जाना भी आवश्यक है। क्योंकि अगर शिक्षक कोरोना से संक्रमित हो गए तो आने वाले दिन सभी के लिए कस्टमय हो सकते हैं।
शिक्षकों ने उठाई “वर्क फ्रॉम होम” की मांग
