नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि ऐसा लगता है कि देश अब बस भगवान भरोसे ही चल रहा है। हाईकोर्ट ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए आज केंद्र सरकार से बिना किसी देरी और परेशानी के दिल्ली को आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन आवंटन के आदेश का सख्ती से पालन हो, अन्यथा आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की बेंच ने कहा है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को हरियाणा के पानीपत और अन्य राज्यों में स्थित संयंत्रों से ऑक्सीजन का आवंटन किया है, लेकिन स्थानीय पुलिव और प्रशासन इसका पालन नहीं कर रहे हैं। बेंच ने केंद्र को इस समस्या का समय रहते तत्काल हल निकालने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इन संयंत्र से ऑक्सीजन लाने वाले वाहन को पूरी सुरक्षा देने और विशेष कॉरिडोर से दिल्ली पहुंचाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने यह निर्देश तब दिया, जब दिल्ली सरकार ने कहा कि हरियाणा के पानीपत प्लांट से आवंटित गैस वहां की पुलिस लेने नहीं दे रही है। साथ ही सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित प्लांट से भी आवंटित ऑक्सीजन उसे नहीं लेने दी जा रही है।
कोर्ट बोला: भगवान भरोसे चल रहा है देश
