कोविड रेंजर्स ने बचायी 85 लोगों की जान

शिवांश पांडे । कोरोना महामारी के चलते लखनऊ के कोविड रेंजर्स ग्रुप ने एक पहल की है जिसके अंतर्गत 85 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है, और 250 से ज्यादा लोगों को जरूरत की सामग्री वितरित की गई है। इस पहल की शुरुआत देवांग पांडेय और शुभम शर्मा ने मिलकर की थी जिसकी वजह से आज कई लोगों को एक नई जिंदगी मिली है। कोविड रेंजर्स की टीम में अब तक लगभग 20 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए है जिसमे शिवांगी,नित्या,रबाब, दीपाली,कार्तिकेय,कुशल,सिमरन,ईशा,सौम्या,अक्षिता,अनन्या,आस्था,ईशान,कनक, मरियम मिश्रा जी,नाभिया,नित्या,पुलकित,साजिदा,शैली,यश मानसी ,रश्मि,अनिमेष,आदित्य,ईशा लालचंदानी ,आद्या,सिद्गांत, व्याख्या ,हर्षिता , हर्षित,राशि अग्रवाल और अन्य ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया है। संस्थापकों का कहना है इस विकट घड़ी में वो और उनकी पूरी टीम कोशिश कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके। सम्पूर्ण अभियान के साथ साथ काला बाज़ारी ना हो इसका भी पूर्णतया ध्यान रखा गया।