यूपी में कोरोना के 35 हजार केस: लखनऊ टॉप पर

लखनऊ। यूपी में कोरोना अब लोगों को डराने लगा है। कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन पहले के आंकड़ों से 2500 केस कम हैं। यूपी में सबसे ज्यादा मामले लखनऊ से सामने आए हैं। यहां एक दिन में 5187 नए मामले मिले हैं। 6247 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 25 हजार 633 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
वहीं यूपी में इस समय 2,97,616 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 11 हजार 165 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यहां 2,29,578 सैंपल की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है। अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इनमें से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। दवाओं को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि रेमडेसिविर दवा भी हमें पर्याप्त मात्रा में मिलने लगी है।