नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भारत को अपने सिस्टम का पीडि़त न बनाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में सबको मुफ्त वैक्सीन मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।
राहुल बोले: भारत को अपने सिस्टम का पीडि़त न बनाएं
