गाजियाबाद। पिछले दिनों कर्मचारी अनिल त्यागी के कोरोना से अकाल मृत्यु को प्राप्त होने के बाद अब जीडीए के एक और कर्मचारी कोरोना के ग्रास बने । इस बार जिस त्रष्ठ्र कर्मचारी की मृत्यु हुई है उनका नाम राजीव अग्रवाल था । राजीव अग्रवाल जीडीए में लिपिक के पद पर कार्यरत थे तथा उनकी ड्यूटी आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना में लगी थी। बताया जाता है कि श्री अग्रवाल की तबीयत पिछले चार-पांच दिनों से लगातार खराब चल रही थी। तबीयत बिगडऩे पर पहले उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वहां उनकी स्थिति में सुधार ना होने पर होने एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। देर रात उनकी तबीयत अचानक बेहद खराब होने लगी। और कुछ समय उपरांत ही उनके दुखद मृत्यु की खबर प्राप्त हुई। राजीव अग्रवाल की मृत्यु के समाचार से उनके परिजनों में तथा समस्त त्रष्ठ्र कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई । जीडीए में अब कर्मचारियों के बीच कोरोना संक्रमण का डर स्पष्ट तौर पर नजर आने लगा है। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि जिन 2 कर्मचारियों की मौत हुई है वह लगातार ड्यूटी करने की वजह से कोरोना से संक्रमित हुए थे । जीडीए परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर राजीव अग्रवाल की दिवंगत आत्मा को कर्मचारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे तथा उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश को अस्थाई तौर पर जिलाधिकारी की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने जिम्मेदारी संभालते ही पूरी मुस्तैदी के साथ जनपद की वर्तमान स्थिति की समीक्षा में जुट गए हैं। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गहन मीटिंग के उपरांत उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
जीडीए के एक और कर्मचारी की कोरोना से मृत्यु
