अस्पताल में हंगामा करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर

गाजियाबाद। सर्वोदय अस्पताल के प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण से मरीज की मृत्यु होने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में गाली गलौज मारपीट तथा तोडफ़ोड़ किए जाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। प्रबंधन द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोडफ़ोड़ द्वारा भरसक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि गुरुवार रात को मृतक के परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया गया था। परिजनों का कहना था कि अगर समय से मरीज को ऑक्सीजन दी जाती तो उसकी जान बच जाती। जनपद के कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में मृतक के परिजनों द्वारा काफी समय तक हंगामा तथा तोडफ़ोड़ किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कवि नगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की गई। परंतु पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। उस वक्त तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी। परंतु बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट, धमकाने तथा तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई । अस्पताल के प्रवक्ता द्वारा यह बताया गया के मृतक की तबीयत गुरुवार को अचानक बहुत तेजी से बढऩे लगी थी तथा उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरकर 50 तक पहुंच गया था। ऐसे में डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।