गाजियाबाद। जनपद में लगातार बढ़ते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए जनपद के टू व्हीलर एसोसिएशन द्वारा 2 मई तक टू व्हीलर्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है । जनपद की जनता को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने तथा इसके चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। साथ ही एसोसिएशन द्वारा यह भी कहा गया है कि संक्रमण की स्थिति में बढ़ोतरी होने पर आगे भी परिस्थितियों को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा आगे भी निर्णय लिया जा सकता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक गर्ग के अनुसार पूरा भारत वर्ष इस समय कोरोना के संक्रमण से बेहाल है। जनपद में कोरोना के संक्रमण में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ऐसे में आम नागरिकों को भी शासन और प्रशासन की बढ़-चढक़र मदद करनी चाहिए । इसके साथ ही सभी को चाहिए है कि अपनी अपनी जान बचाने के लिए जो प्रयास संभव हो सके वह करें । इसी के मद्देनजर टू व्हीलर एसोसिएशन द्वारा कोरोना के असर को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है जिसके अंतर्गत एसोसिएशन के अंदर आने वाले सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा शोरूम आदि 27 अप्रैल से 2 मई तक बंद रखे जाएंगे । इसके साथ ही आगामी 2 मई तक जनपद के सभी दोपहिया वाहनों की सर्विस को भी बंद रखा जाएगा।
2 मई तक दुपहिया वाहनों की बिक्री बंद
