गांधीगिरी : मोदी की चुप्पी तोडऩे को भेजा फूल

mahoba
महोबा। एम्स को महोबा में लाने के लिए संघर्षरत बुंदेली समाज ने अपनी लड़ाई जारी रखने का तरीका गांधीगिरी का निकाला है। एम्स के लिए पिछले कई महीनों से आंदोलन जारी है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजने का अभियान अभी भी चल रहा है और इसी अभियान के कारण यह आंदोलन ने तेजी पकड़ी और एम्स की मांग सुर्खियों में आयी। अब नरेन्द्र मोदी की एम्स की मांग को लेकर जारी चुप्पी तोडऩे के लिए बुंदेली समाज उनको फूल भेजेगा।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी को आज रजिस्टर्ड डाक से फूल व धन्यवाद पत्र भेजा गया है। यह फूल और पत्र उनकी उस चुप्पी के लिए जो उन्होंने एम्स महोबा के लिए जनता द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से एक लाख पोस्टकार्ड भेजने के बाद भी साध रखी है जबकि जम्मू एम्स के उग्र आंदोलन पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। श्री पाटकर ने बताया कि एम्स महोबा की मांग को लेकर हर प्रकार से आंदोलन चलाया जा रहा है फिर भी मोदी सरकार चुप है। उन्होंने बताया कि एम्स की मांग को लेकर उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को भी पत्र दिया है जिस पर उन्होंने डीओ लेटर भी लिख है। उन्होंने बताया कि एम्स के लिए संघर्ष को आगे और तेज किया जायेगा।