गीता मामला: सुषमा करायेंगी जांच

indian-girl geeta
नई दिल्ली। करीब 13 सालों से पाकिस्तान में फंसी गीता को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई परिवारों ने दावा किया है कि वो उनकी बेटी है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार मामले की जांच करवाएगी। सुषमा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत में 4 परिवारों ने गीता को अपनी बेटी बताया है। पंजाब, बिहार, झारखंड और यूपी के 4 परिवारों ने दावा किया है कि गीता उनकी बेटी है।
सुषमा ने एक और ट्वीट में किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्होंने इन 4 राज्यों के सीएम को इस बात की जांच करने के लिए कहा है।
इसके बाद एक और ट्वीट में सुषमा ने कहा कि गीता ने भारतीय हाई कमिशन को इशारों में बताया है कि वो 7 भाई और बहन हैं। गीता ने इशारों में ये भी बताया कि वो अपने पिता के साथ मंदिर गई थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि विदेश मंत्रालय गीता को भारत लाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।