कोरोना महामारी में हुई पोल्ट्री फार्म की चांदी

गाजियाबाद। साधारण तौर पर प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में अंडों की बिक्री कम हो जाती है तथा सर्दियों में इसमें इजाफा होता है। परंतु इस बार सारे समीकरणों में उलटफेर हो गया है। भरी गर्मी में अंडों की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पता कोरोनावायरस को शिकस्त देने लोग भरपूर मात्रा में अंडों का सेवन कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष कम बिक्री की मार झेलने वाले जनपद के पोल्ट्री फार्म के इस बार चांदी हो रही है । पोल्ट्री फार्म वाले बताते हैं कि पिछली सर्दियों में बर्ड फ्लू के कारण अंडों की बिक्री में बेहद कमी दर्ज की गई थी। लिहाजा पोल्ट्री फार्म संचालकों को पिछले सर्दियों में आर्थिक घाटे का सामना करना पड़ा था। परंतु कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अंडों की बिक्री में ऐसा जबरदस्त उछाल आया की पोल्ट्री फार्म वालों की बांछें खिल गई। परंतु दवाइयां ऑक्सीजन तथा अन्य सामग्रियों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों की तरह पोल्ट्री फार्म संचालकों ने इस आपदा को अवसर में नहीं बदला । उन्होंने अंडों के रेट में कोई तब्दीली ना करते हुए मांग बढऩे के बावजूद नॉर्मल में ही बेचना स्वीकार किया ।