उत्तराखंड व पटना जाने वाली बसें रद्द

साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रोडवेज की बसों का संचालन राज्य के अंदर ही किए जाने का आदेश पारित किए जाने के बाद गाजियाबाद से प्रस्थान करने वाली उत्तराखंड तथा पटना की लगभग दो दर्जन बसें रद्द कर दी गई है। इसके अलावा अब दिल्ली के आनंद विहार तथा सराय काले खान से भी यूपी रोडवेज की बसें नहीं संचालित की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 15 दिनों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। ऐसे में गाजियाबाद से उत्तराखंड तथा बिहार जाने वाले यात्रियों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश रुद्रपुर हल्द्वानी आदि रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही इस रूट से पटना के लिए भी बस चलाई जाती हैं । यह बसें कौशांबी तथा दिल्ली के आनंद विहार से संचालित की जाती है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है । इसके अंतर्गत आप गाजियाबाद परिवहन निगम की बसें उत्तराखंड सरकार बिहार नहीं जाया करेंगी। दिल्ली के बस अड्डों से भी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों का संचालन अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है । अब यूपी रोडवेज की तमाम बसें कौशांबी डिपो से होकर ही चला करेंगी ।