आंदोलन स्थल से बेरोकटोक निकलेगी ऑक्सीजन की गाडिय़ां व एंबुलेंस

साहिबाबाद। यूपी गेट पर विगत 5 महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन शासन के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लिया गया । इधर आंदोलनरत किसानों द्वारा भी आंदोलन स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों तथा आंदोलनरत किसानों द्वारा एक बैठक में यह तय किया गया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न अस्पतालों तथा अन्य संस्थाओं में भेजी जाने वाली ऑक्सीजन की गाडिय़ां तथा एंबुलेंस को निर्बाध गति से आंदोलन स्थल से आने-जाने दिया जाएगा। एक और जहां ऑक्सीजन की गाडिय़ां तथा एंबुलेंस आदि गाजीपुर बॉर्डर से बिना किसी बाधा के आ जा सके तथा दूसरी ओर आंदोलन स्थल में किसी अवांछित व्यक्ति का प्रवेश ना हो सके इस कारण आंदोलन स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर किसानों द्वारा वॉलिंटियर्स तैनात कर दिए गए हैं । इन वॉलिंटियर्स की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगाई गई है । कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंदोलन स्थल में किसी भी प्रवेश करने वाले के लिए मास्क पहनना तथा सैनिटाइजेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा यह वॉलिंटियर्स आंदोलन स्थल पर आने जाने वाले वाहनों की देखरेख भी करेंगे। किसान आंदोलन के प्रवक्ता ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से अगर समीपवर्ती क्षेत्र में किसी गरीब को भोजन की कठिनाई होती है तो किसान आंदोलन की तरफ से उनके लिए निशुल्क लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी । उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा जब तक की तीनों कानून वापस नहीं होते तथा किसानों को एमएसपी की गारंटी का लाभ नहीं मिल पाता ।