कोरोना इफेक्ट: विमान सेवाओं पर ग्रहण, रद हुईं कई उड़ानें

नई दिल्ली। कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या कम होने से ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद विमान सेवाएं भी रद होने लगी हैं। बुधवार को ही दूसरे प्रदेशों से यूपी आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें रद कर दी गईं। मंगलवार को भी तीन विमान नहीं आ सके थे। बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, भुवनेश्वर से वाराणसी आने वाली उड़ानों को ऑपरेशनल कारण बताते हुए निरस्त किया गया। इन विमानों को यहां से भी अलग अलग हिस्सों में उड़ान भरनी थी। इस तरह 24 घंटे में ही 18 विमान रद हो गए। यहां से जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइटों से भेजने की व्यवस्था की गई।
देश मे बढ़ रहे कोविड -19 महामारी का प्रकोप तेजी से अपना पैर पसार रहा है। अप्रैल के अंतिम हफ्ते से इसका असर ट्रेनों पर दिखाई दे रहा था। अब विमानन कंपनियों पर असर पडऩा शुरु हो गया है। महामारी को देखते हुए लोगों ने यात्रा से परहेज करना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए विमान कंपनियों ने उड़ानें निरस्त करना शुरू कर दिया है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए 25 विमानों का आवागमन हो रहा है। एरयपोर्ट पर अन्य शहरों से आने जाने वाले विमान यात्रियो की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। विमान यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए विमानन कंपनियां अपने विमानो को आपरेशनल कारणों से निरस्त कर रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को तीन विमान निरस्त रहे। एयरपोर्ट पर 22 विमानों से अन्य शहरों से 2221 यात्रियों का आगमन हुआ। वही वाराणसी एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए 1088 विमान यात्री रवाना हुए। विमान निरस्त होने से जरूर कार्यों से जाने वालों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। ऐसे लोगों ने कनेक्टिंग फ्लाइटों का चुनाव किया।