जीडीए ने की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित करने की पहल

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ते हुए ग्राफ के मद्देनजर गाजियाबाद जनपद में आने वाली गंभीर समस्याओं जिनमें ऑक्सीजन कोविड बेड तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा एक जनहित पहल करते हुए मोदीनगर ईएसआई हॉस्पिटल हेतु 10 तथा 20 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सप्लाई के लिए भेजे गए। जीडीए परिसर से इस कार्य का शुभारंभ जनपद के नोडल अधिकारी सेंथीयन पांडियन की अध्यक्षता में जीडीए उपाध्यक्ष तथा कार्यवाहक जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा वाहन की रवानगी करके की गई। इसमें दिए गए समस्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राधिकरण के साथ काम कर रहे कांटेक्ट बिल्डर्स तथा प्राधिकरण के अधिकारियों के सहयोग से प्राप्त किए गए। ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड 10 लीटर की क्षमता वाले हैं जिनसे 2 मरीजों की ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। मोदीनगर के जिला कोविड वैक्सीनेशन अधिकारी डॉ जीपी मथुरिया की उपस्थिति में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे गए । वाहन की रवानगी प्राधिकरण के सचिव संतोष कुमार राय, मुख्य अभियंता वी एन सिंह मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी अपर सचिव सीपी त्रिपाठी आदि अधिकारीगण की मौजूदगी में की गई। इसके साथ ही उस समय जिले की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्मिता लाल नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर आदि वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय करने में उप्पल चड्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (वेब सिटी ) मैह्र आदित्य वल्र्ड सिटी मैह्र सनसिटी हाईटेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, मैं 0 दुर्गा इंटरप्राइजेज तथा कांटेक्टर की तरफ से कृष्णा कंस्ट्रक्शन, मनीषा प्रोजेक्ट्स सिक्का डेवलपर्स, इकबाल सबसेक्शन आदि सहयोग कर्ताओं द्वारा बढ़-चढक़र हिस्सा लिया गया ।