डेस्क। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद गोवा सरकार ने राज्य में 9 से 23 मई तक कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कोरोना को काबू करने के लिए राज्य में 9 से 23 मई तक कफ्र्यू लागू रहेगा। इस दौरान चिकित्सा आपूर्ति सहित आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी। किरान की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कफ्र्यू में रेस्टोरेंट से ऑर्डर ले जाने की समय सीमा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कफ्र्यू को लेकर विस्तृत आदेस कल जारी किया जाएगा। बता दें कि गोवा सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 के इलाज को अपनी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल कर लिया है जिसके अंतर्गत प्रदेश की संपूर्ण जनता आती है।
गोवा में 23 मई तक कफ्र्यू का एलान
