पंचायत चुनाव: प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत, वोटिंग कल

लखनऊ। कोरोना के इस दौर में यूपी में पंचायत चुनाव अभी बाकी है। राज्य में बीते अप्रैल माह में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रधान पद के प्रत्याशी घोषित हुए 99 लोगों की मौत की वजह से स्थगित किये जाने चुनाव में मतदान रविवार नौ मई करवाया जाएगा। मतगणना मंगलवार 11 मई को करवाई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले 11, एटा, गोरखपुर व ललितपुर में एक-एक, भदोही में तीन, बाराबंकी में सात, फिरोजाबाद में दो, कोशाम्बी में चार, मुजफ्फरनगर, वाराणसी में एक-एक, बहराइच में छह, औरय्या में तीन, जालौन में दो, मीरजापुर में चार, बांदा में तीन, उन्नाव में आठ, बलिया में छह, सीतापुर में एक, अमेठी में तीन, हमीरपुर में एक, सम्भल में दो, सिद्धार्थनगर में एक, कानपुर देहात में दो, मऊ में दो, अम्बेडकरनगर में एक, कासगंज में दो, सोनभद्र में पांच, बस्ती में, बुलंदशहर में चार, फरूखाबाद में दो, मुरादाबाद में तीन और अलीगढ़ में दो ऐसे रिक्त पदों पर रविवार को मतदान करवाया जाएगा।
प्रधान पद के इन उम्मीदवारों की मौत बीती 10 से 24 अप्रैल के बीच हुई और उसकी वजह से चुनाव रद्द हुआ था। इनमें से कई लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के कुछ पद ऐसे भी हैं जहां मतगणना के दौरान विवाद हुआ और मतगणना रद्द कर दी गयी। उन पदों पर भी रविवार को फिर से वोट डाले जाएंगे।