लोनी,ब्यूरो (मौसम खान)। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों में ऑक्सिजन की कमी के चलते रात – दिन जरूरतमंदों तक फ्री ऑक्सिजन सिलेंडर मुहैय्या कराने का कार्य करते – करते खुद की परवाह करना ही भूल गए लोनी के वरिष्ठ समाज सेवी शहनवाज मंसूरी, मरीजों तक ऑक्सिजन सिलेंडर पहुंचाते वक्त एक सिलेंडर उनके पैर पर जा गिरा, जिससे उनके पैर की हड्डी कई जगह से फ्ऱैक्चर हो गई। उसके बावजूद भी वरिष्ठ समाज सेवी शाहनवाज मंसूरी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटे और घर पर ही रहकर आज भी लगातार गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए है। हालांकि अपना दुख दर्द उन्होंने किसी से बयां नही किया। लेकिन जब इस बात का पता “दैनिक अर्ली न्यूज़” की स्थानीय टीम को चला, तो हमारी टीम खन्ना नगर स्थित उनके निवास पर उनका हाल जानने पहुंच गई। इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी शाहनवाज मंसूरी ने मीडिया टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी आपदा की घड़ी में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम उन तमाम गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करें, जिन्हें आज हमारी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि अल्लाह पाक भी अपने बंदों से तभी खुश होता है जब इंसान, इंसान की मदद करता है। आज देश मे फिर कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारे है। इसकी चपेट में आने वाले अधिकतर लोगों में ऑक्सिजन की कमी आ जाती है। जिसकी उपलब्धता तत्काल नही की जा सकती। आज हर इंसान अपने – अपने स्तर से उन तमाम लोगो की मदद को आगे आ रहा है। साथ ही सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जनता की मदद की जा रही है, तो हमारा फर्ज भी बनता है कि हम भी अपने स्तर से जितना हो सके, लोगो की मदद करें। शाहनवाज मंसूरी ने बताया कि इस नेक कार्यों में उनका साथ सबसे ज्यादा लोनी के पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ने दिया। उन्होंने ऑक्सिजन मुहैय्या कराई, और हम तमाम साथियों ने उसे सही जगह तक पहुंचाया।
कोरोना महामारी में टूट गया पैर: जरूरतमंदों की कर रहा है लोनी का ये समाज सेवी मदद
