नई दिल्ली। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मुश्किल दौर में भी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट चालू रखने को लेकर कटाक्ष किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर राहुल ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए।
राहुल बोले: पीएम आवास नहीं, देश को सांस चाहिए
