नई दिल्ली। कोरोना टीके की आपूर्ति सीमित होने के कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे दूसरी खुराक लेने वालों को प्राथमिकता दें। राज्यों को सलाह दी गई है कि उपलब्ध टीके को 70 फीसदी दूसरी खुराक वालों के लिए इस्तेमाल करें तथा बाकी 30 फीसदी पहली खुराक के लिए प्रयोग हो।
दरअसल, एक मई से 18 से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। लेकिन, इस आयु वर्ग के लिए टीके का इस्तेमाल राज्यों या निजी अस्पतालों को खुद करना है। केंद्र की जिम्मेदारी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिए जा रहे टीके को लेकर है। जो राज्यों को निशुल्क दिया जाता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक राज्यों को 17.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। अब तक 13.30 करोड़ लोगों को पहली और इनमें से 3.41 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इन आंकड़ों से साफ है कि आने वाले दिनों में दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या बढ़ेगी।
टीकों का टोटा: बढ़ेगा लोगों का इंतजार
