नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। खडग़े ने पीएम को लिखे पत्र में छह सुझाव भी दिए हैं। इसके साथ-साथ खडग़े ने अपने पत्र में केंद्र सरकार से एक सर्वदलीय बैठक और संसद की स्थायी समितियों की वर्चुअली बैठक बुलाने की मांग की है। खडग़े ने मोदी सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बजय में आवंटित 35000 करोड़ रुपए का उपयोग किया जाए। इसके साथ-साथ वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए भी अनिवार्य लाइसेंस का फायदा उठाया जाए।
कांग्रेस नेता खडग़े ने दिया पीएम को सुझाव
