गृह मंत्रालय के अधिकारी से 31 लाख रुपए की ठगी

गाजियाबाद। फ्लैट दिलवाने के नाम पर दिल्ली स्थित गृह मंत्रालय के एक अधिकारी से 31 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है । दिल्ली निवासी गृह मंत्रालय के सेक्शन ऑफिसर संजय कुमार साहू के अनुसार कवि नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 स्थित मॉडर्न हाइट्स में बन रहे । फ्लैट्स का झांसा देकर कंपनी मालिकों ने उनसे पैसे ऐठ लिए । समय अनुसार बिल्डर द्वारा फ्लैट दिए जाने के लिए आनाकानी करने पर जब उन पर दबाव डाला गया तो वे अपना दफ्तर बंद कर फरार हो गए । पीडि़त द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने पर पुलिस ने बिल्डर भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार गोल मार्केट सेक्टर 4 निवासी संजय कुमार साहू गृह मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात है। संजय साहू के अनुसार कवि नगर थाना क्षेत्र में दो बिल्डर भाई अखिलेश चौहान तथा अनिल चौहान मॉडर्न हाइट्स के नाम पर हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण कर रहे थे । दोनों भाइयों द्वारा मै0 अरबंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रियल एस्टेट कंपनी चलाई जा रही थी । संजय साहू के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी संजीवनी साहू के नाम से सोसाइटी में 2 फ्लैटों की बुकिंग करवाई थी जिसके एवज में उनके द्वारा बिल्डर भाइयों को 30 लाख 59 हजार रुपए दिए गए थे । परंतु फ्लैट देने के समय पर बिल्डर अपना दफ्तर बंद कर चंपत हो गए।