केएफसी भी निकला जहरीला, नोटिस जारी

kfc
इलाहाबाद । चिकन बनाने में घटिया तेल का इस्तेमाल करने पर उत्तर प्रदेश के फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने केएफसी को 2 नोटिस भेजे हैं। कंपनी के इलाहाबाद के एक आउटलेट में गड़बड़ी सामने आई है। एफएसडीए ने कंपनी को जवाब देने के लिए एक महीने का वक्त दिया है। जवाब ठीक न होने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लग सकता है।
केएफसी फ्राइड चिकन बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है। इसके दुनियाभर में आउटलेट्स हैं। यूपी के ही बाराबंकी से लिए गए मैगी के सैम्पल फेल होने के बाद उस पर देशभर में बैन लगाया गया था। पिछले महीने एफएसडीए ने अमरोहा से डोमिनोज पिज्जा के सैंपल भी लिए थे। डोमिनोज में यूज किए जा रहे सॉस को अनसेफ माना गया था। डोमिनोज के टेस्ट कोलकाता के लैब में कराए गए थे