ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाने की मांग

मोदीनगर। मोदीनगर की विधायक डॉ मंजू शिवाच द्वारा जिलाधिकारी से अविलंब मोदीनगर क्षेत्र हेतु कम से कम 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। यह मांग विधायक द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए की गई है। जिलाधिकारी द्वारा उनकी इस मांग पर जल्द ही विचार करने का आश्वासन दिया गया है। डॉ मंजू शिवाच ने यह अवगत करवाया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कार्यकारी जिलाधिकारी करुणा करुणेश से विस्तृत बातचीत की है और उन्हें यह सुझाव दिया है कि जिस प्रकार बड़े जनपदों में नगर निकायों द्वारा आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की जा रही है उसी प्रकार गाजियाबाद के जिला अधिकारी द्वारा मोदीनगर नगरपालिका के माध्यम से न्यूनतम 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की अनुमति तथा सुविधा प्रदान की जाए ताकि क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की वजह से मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल समाप्त हो एवं मरीज के परिजनों को अपने क्षेत्र में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की सहूलियत प्राप्त हो सके। विधायक ने बताया कि बातचीत के बाद कार्यकारी जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही करके जल्द ही उनकी इस समस्या के समाधान उपाय किए जाएंगे।