गाजियाबाद। जिले के चार गांवों में दस दिन में 35 से ज्यादा लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है। इसमें मोदीनगर के गांव मोहम्मदपुर कद्दीम में 10, सीकरी कलां में 10, निवाड़ी में तीन, जलालाबाद में 12 और लोनी के गांव जावली में कुछ लोगों की मौत हुई है। लगातार मौत होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मोदीनगर के गांव मोहम्मदपुर कद्दीम में करीब तीन हजार की आबादी है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पिछले दस दिनों में बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सीकरी कलां में कई लोग बीमार हैं और अब तक दस की जान जा चुकी है। निवाड़ी में और जलालाबाद की हालत भी काफी खराब है। यहां भी लगातार मौत हो रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभी भी करीब 100 से 150 लोग बुखार व अन्य लक्षणों से पीडि़त हैं, जिनकी जांच नहीं हो पाई है और खुद घर में क्वारंटाइन हैं। ऐसे में वे घरेलू नुस्खे और गांव के डॉक्टर से हीं सामान्य दवा ले रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि गांवों में मेडिकल किट बांटी जा रही हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि यहां अभी तक कोई ना तो जांच के लिए आया है ना कोई मेडिकल किट देने आया है।
गाजियाबाद: 10 दिन में 35 लोगों की मौत, दहशत
