गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता की वजह से जनपद के सरकारी तथा निजी संस्थानों के साथ-साथ जीडीए में भी संक्रमण की भयावहता को यहां के प्रबंधन द्वारा अनुभव किया गया। अब तक जीडीए के तीन दर्जन लगभग कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं तथा 8 कर्मचारी तथा उनके परिवार जन काल के गाल में समा चुके हैं। अपने साथियों की कोरोना के संक्रमण के कारण अकाल मृत्यु से जीडीए के कर्मचारियों की मनोदशा पर गहरा असर पड़ा है । कर्मचारियों को अवसाद की स्थिति से बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों द्वारा उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है। कर्मचारियों द्वारा लगातार टीकाकरण की मांग करवाए जाने पर जीडीए परिसर में बृहस्पति वार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जीडीए सूत्रों के अनुसार टीकाकरण शिविर में 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले 180 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। यह भी बताया गया कि जल्द ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होने पर पुन: जीडीए परिसर में टीकाकरण शिविर की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पृथक रुप से कर्मचारियों की काउंसलिंग के लिए डॉक्टरों से संपर्क कर काउंसलिंग शिविर भी लगाए जाएंगे ।
जीडीए के 180 कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण
