गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई प्रतिकूलता तथा विषमताओं के बीच में कुछ संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों द्वारा पूरे जज्बे के साथ आगे बढ़ कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है जो कि वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम है । कांग्रेस सेवा दल द्वारा भी इस विषम परिस्थिति में आगे बढक़र मानवता की सेवा का बीड़ा उठाया गया है। कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के तत्वावधान में नंद ग्राम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने तथा विटामिन आदि की दवाइयां दी गई। इसके अलावा कांग्रेस सेवा दल की ओर से यहां आम जन को मास्क तथा सैनिटाइजर आदि का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधियों द्वारा यहां की आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुझाव भी दिए गए। सेवाराम त्यागी द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि वह हमेशा सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि सतर्क एवं जागरूक रहकर ही कोरोना के खिलाफ इस जंग को हम जीत पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर अवगत करवाया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कांग्रेस सेवा दल की ओर से लगातार किया जाएगा।
कांग्रेस सेवा दल ने स्वास्थ्य कैंप लगाया: दवाइयां बाटी
