पत्रकारों को घोषित किया जाय कोरोना योद्धा: कृपा शंकर

लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश के पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने की माँग की है। श्री सिंह ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग किया है कि देश के सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए, जबकि सरकारी कर्मचारियों व डॉक्टरों की ही तरह पत्रकार भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पत्रकार अपने परिवार और जीवन की परवाह न करके प्रतिदिन समाचार जनता तक पहुंचाते हैं और इस दौरान वे कोरोना के संक्रमण से ग्रसित भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सैकड़ों पत्रकारों की कोरोना के संक्रमण से निधन भी हो गया है।उन्होने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र में उन्होने पत्रकारों को कोविड फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने की मांग की है।