रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद वसुंधरा ने नगर आयुक्त को सौंपी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। रोटरी क्लब द्वारा कोविड-19 संक्रमण से शहर वासियों के बचाव के लिए प्रयास किया जा रहा है,इसी क्रम में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद वसुंधरा के अध्यक्ष रोटेरियन कमल गोयल व अन्य साथियों द्वारा नगर आयुक्त गाजियाबाद को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए ताकि नगर निगम के माध्यम से शहर वासियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं में उनका भी सहयोग शामिल हो सके। रोटेरियन कमल गोयल द्वारा बताया गया कि शहर वासियों की सबसे प्रमुख समस्या ऑक्सीजन गैस है जिसको उपलब्ध कराने में गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा बहुत ही बेहतर कार्य किया है जिससे शहर के कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई,इसी प्रकार रोटेरियन ऑफ गाजियाबाद वसुंधरा का शहर वासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना शहर हित में एक पहल है। मौके पर कोविड नियमों का पालन करने के साथ प्रिंस अग्रवाल रोटेरियन,अमन सिंघल रोटेरियन व अन्य उपस्थित रहे। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सोमवार को पांचो जोन से 63 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए तथा मात्र 4 घंटे के अंदर सिलेंडर भरवा कर अभिभावकों को सूचित भी किया गया। नगर आयुक्त की कार्यकुशलता में 36 से 48 घंटे में प्राप्त कराए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर सुनियोजित प्रयास के चलते अब मात्र 6 से 7 घंटे में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शहर वासियों की इस प्रकार ऑक्सीजन की मांग धीरे-धीरे कम होती दिखाई दे रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। अनेकों संस्थाओं का गाजियाबाद नगर निगम को सहयोग प्राप्त हो रहा है।