किसान अब बेचेंगे आनलाइन फसल, कैबिनेट की मंजूरी

cabinate

नई दिल्ली  केंद्र सरकार की मह्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई हैं। इसी के साथ केंद्र की एक और योजना ऑनलाइन राष्ट्रीय कृषि बाजार को भी मंजूरी मिल गई हैं। कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय कृषि बाजार (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) के ऑनलाइन सेट अप लगाने पर भी चर्चा की गई। चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत ऑनलाइन एग्रीकल्चर मार्केट का खाका तैयार करने की योजना है। ऑनलाइन एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए किसान सीधे अपने माल को ऑनलाइन बेच सकेंगे।
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में इन दोनों योजनाओं में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लक्ष्य हर गाँव में सिंचाई का लाभ पहुँचाना हैं। जिला स्तर पर सिंचाई की योजना बनाने की पहल की जाएगी।