जानिए शनि के तीन योग: बनाता है धनवान

फीचर डेस्क। ज्योतिष में शनि को पापी ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों की वजह से व्यक्ति का जीवन काफी प्रभावित हो जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों से हर कोई सुरक्षित रहना चाहता हैं। जहां शनि के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है वहीं शनि के शुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति का जीवन राजा के समान होता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार शनि के तीन ऐसे योग हैं जो रंक को भी राजा बना सकते हैं।
कुंडली में शनि के मकर, कुंभ या तुला राशि में होने पर शश योग बनता है। यह योग व्यक्ति को धनवान बना देता हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस योग के बनने पर जीवन राजा के समान हो जाता है।
कुंडली में शनि के सप्तम भाव में बैठने पर व्यक्ति का जीवन राजा के समान हो जाता है। जब शनि सप्तम भाव में बैठा हो तो व्यक्ति काफी मेहनती भी हो जाता है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि सप्तम भाव में होते हैं उन्हें रोजाना शनि देव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। कुंडली में शनि और शुक्र के एक ही स्थान पर बैठने पर शनि शुक्र योग का निर्माण होता है। तुला या वृष राशि के लोगों के लिए यह योग सबसे अधिक शुभ माना जाता है। यह योग व्यक्ति का जीवन बदल देता है। इस योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।