लखनऊ। मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। विजय कश्यप पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें 29 अप्रैल को गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था द्य अस्पताल सूत्रों के अनुसार उन्होंने मंगलवार रात 9:50 बजे अंतिम सांस ली। पहले भी कोरोना की पहली लहर में भी दो मंत्रियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। दूसरी लहर में यूपी के पांच विधायकों की भी मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई पूर्व विधायक भी कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।
यूपी के राज्यमंत्री की कोरोना से मौत: बीजेपी के 5 एमएलए ने गंवायी जान
